Spread the love

सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक…

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई संयुक्त रूप से बैठक…

रामगढ़ ब्यूरो : इन्द्रजीत कुमार 

Advertisements

जिले के उपायुक्त पदाधिकारी सह अध्यक्ष सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड, चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष से सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड व जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा गठित समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा उपायुक्त पदाधिकारी सहित बैठक में उपस्थित अन्य को सहकारिता कार्यालय के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।

उपायुक्त पदाधिकारी चन्दन कुमार ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से जिले के विकास की अपार संभावनाएं हैं। मौके पर उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले में संचालित पैक्स केंद्रों, डिफॉल्टर पैक्स केंद्रों, डिफॉल्टर पैक्स केंद्रों पर की गई कार्रवाई, पैक्स केंद्रो में चुनाव की वर्तमान स्थिति, सहकारिता के क्षेत्र में संचालित योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति आदि से संबंधित सूची 11 अगस्त 2023 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कृषि वनोपजों, वनोपजों का वर्तमान बाजार मूल्य, वनोंपजों की बेहतर मार्केटिंग व बाजारों में मांग से संबंधित विस्तृत जानकारी व कार्य योजना के साथ 11 अगस्त 2023 को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

Advertisements

You missed