Spread the love

कल्पना चावला का जन्म हुआ था 17 मार्च 1962 को…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) रामगढ़ जिला कल्पना चावला एक भारतीय अमरीकी अंतरिक्ष यात्री औंर अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ थी. वह अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी. कल्पना चावला ने न सिर्फ अंतरिक्ष की संसार में उपलब्धियां हासिल की गई. छात्र-छात्राओं को सपनों को जीना सीख देकर चली गई. भले ही 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया स्पेस शटल के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ कल्पना चावला की उड़ान रुक गई. आज भी वह संसार के लिए एक बेहद मिसाल क़ायम हैं. उनके वे शब्द सौं प्रतिशत सत्य हो गए. जिसमें उन्होंने कहा (कल्पना चावला ) था कि मैं अंतरिक्ष के लिए ही बनी हूं. वे कोलंबिया अन्तरिक्ष यान आपदा में मारे गए. सात यात्रीगणों दल सदस्यों में से एक थी। इन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।

You missed