Spread the love

केदार नाथ मंदिर की तर्ज पर फूलों से आकर्षक सजा माँ छिन्नमस्तिके का दरबार…

रामगढ़ इन्द्रजीत कुमार

रामगढ़  वासंतिक नवरात्र में उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धिपीठ मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर को केदार नाथ मंदिर की तर्ज पर फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। मनमोहक और खुशबूदार फूलों की सज्जा देखते ही बन रही है. खूबसूरती शाम में देखने को मिलती है जब रंगीन रोशनी से माता का दरबार काफी आकर्षक नजर आता है. मंदिर की सजावट के साथ ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. सुबह हो या शाम बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचने लगते हैं. सभी माता के दर्शन कर खूबसूरती को दूर से कैमरे में कैद भी करते है. रजरप्पा मंदिर में यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन नवरात्र के समय श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती है. भक्त लोग का मानना हैं कि नवरात्र में मां का दर्शन मनोकामना को पूर्ण करता है.

यही वजह है कि कई ऐसे श्रद्धालु है. जो यहां पहुंचकर 9 दिनों का पाठ, पूजा और हवन करते हैं. शनिवार की सुबह माता का मंगला आरती हुई एवं शाम को विशेष श्रृंगार किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिर के पुजारी लोकेश पंडा व छोटू पंडा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह भक्तों के लिए मंदिर में विशेष तौर पर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम किया जाता है. सुबह-शाम भक्तों की भीड़ दर्शनों के लिए मंदिर भवन में पहुंच रही है. वही माता रानी के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा देवी की पूजा अर्चना हुई.

मान्‍यता है कि जो मनुष्‍य सच्‍चे मन से और संपूर्ण विधिविधान से मां की पूजा करते हैं, उन्‍हें आसानी से अपने जीवन में परम पद की प्राप्ति होती है.यह भी माना जाता है कि मां की पूजा से भक्‍तों के समस्‍त रोग नष्‍ट हो जाते हैं.

Advertisements

You missed