Spread the love

प्रबंधन ने सकारात्मक पहल का दिया आश्वासन . . .

रामगढ़ : इन्द्रजीत

Ramgarh: Indrajit

यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) भुरकुंडा कोलियरी शाखा के साथ भुरकुंडा कोलियरी प्रबंधन के साथ 41 मुद्दों को ले एजेंडा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भुरकुंडा पीओ मनोज पाठक ने की गई। बैठक में मुख्य रूप से कोल फेडरेशन एवं झारखण्ड राज्य एटक के केंद्रीय सचिव सह जेसीएससी सदस्य नरेश मंडल, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार, शाखा सचिव लखेन्द्र राय, केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य अनुज कुमार उपस्थित थें। केंद्रीय सचिव नरेश मंडल ने कहा कि कर्मचारियों और मजदूरों का हित सर्वोपरि है। इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बैठक में 41 मुद्दे भुरकुंडा कोलियरी को विधिवत चालू करने, सेवानिर्वित कर्मचारियों को समय पर ग्रेच्युटी, सीएमपीएफ एवं पेंशन भुगतान करने, कोलियरी स्तर की पीसीसी वेलफेयर हाउसिंग आदि समितियों की बैइक बैठक नियमित रूप से कर उसे सक्रिय कर उसका लाभ आमजन तक पहुचाने, कर्मचारियों के आवासों की पेयजल व्यवस्था, आवास मरम्मती कराने, कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति देने, कर्मचारियों को घर भाड़ा भत्ता देने, श्रमिक क्लब निर्माण करने, मयूर स्टेडियम का सुंदरीकरण व लाइट की समुचित व्यवस्था करने, भुरकुंडा कोलियरी के सभी कॉलोनियों की सड़को की मरम्मती, नाली और छाई सफाई, जर्जर तोरो को बदलने और सभी कॉलोनियों में लाइट की व्यवस्था करने, भीड़ वाले जगहों पर टावर लाइट लगाने, वर्षो से एक जगह पर संवेदन शील पद पर काम कर रहे कर्मचारियों का स्थानांतरण, भुरकुंडा हॉस्पिटल में दवा, ब्लीचिंग, फिनाइल, आदि की व्यवस्था करने, सभी पेयजल आपूर्ति टंकियों में सफाई कराने, कर्मियों को जूता, टोपी, तौलिया, ड्रेस कोड की व्यवस्था करने, भुरकुंडा हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे मशीन लगवाने आदि मुद्दों पर गंभीर और सकारात्मक चर्चा की गई। जिसमें प्रबंधन ने अपनी सहमति जताते हुए, संबंधित विषयों एवं मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रबंधन प्रतिनिधि की ओर से आरके वर्णवाल, जॉन सिह, डॉ. एचके सिंह, सतीश कुजूर, अंकुर विश्वास, महली, रामकुंजल महतो एवं यूनियन प्रतिनिधि की ओर से रंजीत कुमार, सुनील सिह, अशोक राम, प्रेम सिह, कैलाशपति सिंह, ठुप्पा भुइयां, सुरेन्द्र महतो, परदेशी, नागेन कुमार, चंद्रदेव कुमार, बुलटेंन सिह, मंजूर, उमेश कुमार, विजय कुमार, विजय शंकर, यादव, अनिल सिह, अरुण अग्रवाल, जोगेंद्र ठाकुर, कलाम अंसारी, अजमूल, विकास कुमार, जुगल साव, राजकिशोर यादव, रीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisements

You missed