विधायक सुनीता चौधरी के द्वारा 02 करोड़ की कई योजनाओं का किया उदघाटन…
रामगढ़ ब्यूरो ( इन्द्रजीत कुमार)
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के चाहा में 1 करोड़ 39 लाख की मद से चेटर रोड से चाहा तक कालीकरण रोड एंव पुलिया निर्माण का कार्य का उद्घाटन 61 लाखों रुपए की प्राक्कलित राशि से कोर्ट परिसर में मॉडल मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। सुनीता चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं दी जा रही हैं।
एक भी गांव में कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। सभी गांव में प्रमुखता के आधार पर कार्य किया जाएगा। मौके पर वार्ड पार्षद शिला देवी,भोला महतो,संतोष मानकी,विनोद मुंडा,आजसू पार्टी नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो एवं प्रदीप शर्मा इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Related posts:
