Spread the love

100 से अधिक लोगों ने कराया जांच, डॉक्टर ने दिए उचित परामर्श  . . .

  • रामगढ़ :  इन्द्रजीत
  • Ramgarh: Indrajit

सौंदा बस्ती मध्य विद्यालय में सीसीएल बरका सयाल सीएसआर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें भुरकुंडा अस्पताल के डॉ नदीम अनवर और डॉ रिया कुमारी द्वारा 100 से अधिक मरीजों का बीपी, शुगर, दमा, गठिया आदि से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें कई मरीजों में दमा सहित कई बीमारियां पाया गाय। शिविर में पाए गए मरीजों के बीच निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। मौके पर डॉ नदीम अनवर ने मरीजों को उचित परामर्श देते हुए कहा शारीरिक तकलीफ होने पर चिकित्सीय परामर्श जरूर लेना लें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। जीवन के लिए बेहतर स्वास्थ्य जरूरी है। समय-समय पर इसकी देखभाल जरूरी है। मौके पर चेतन सांडिल्य, मुन्नी कुमारी, कमलेश कुमार, मिथलेश मोहन, गणेश साव सहित सीसीएल अस्पताल के कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed