हिन्दू नववर्ष पर सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के भैया-बहनों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों द्वारा बुधवार को हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080 के पावन अवसर पर आवासीय कॉलोनी में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में भारत माता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार की सज्जा में बच्चों ने आकर्षक झाँकी भी निकाली। भारत माता के रूप में बहन सायना कुमारी एवं डॉ. हेडगेवार के रूप में भैया मधुरेश मनमोहक लग रहे थे।भैया- बहनों ने हाथों में भगवा ध्वज लिए ‘विक्रम संवत-अमर रहे’ ‘भारत माता की जय’ ,नववर्ष मंगलमय हो ,तथा ‘जय श्री राम ‘के नारों से लोगों को हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामना दे रहे थे।
आवासीय कॉलोनी में पथ संचलन के बाद विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर किया तथा उन्होंने बच्चों को हिंदू नववर्ष की शुभकामना देते हुए विक्रम संवत्सर के ऐतिहासिक महत्व को बताया। विद्यालय की आचार्या शुक्ला चौधरी, आचार्य बचुलाल तिवारी ने विक्रम संवत्सर की महत्ता का उल्लेख करते हुए सबों को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर भैया-बहनों द्वारा मधुर भजन की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम का संचालन आचार्या गायत्री कुमारी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य मिथिलेश् कुमार खन्ना, इंद्रजीत सिंह, शम्मी राज, दुर्गा प्रसाद महतो, अमरदीप, अनिल कुमार सिंह, अमरदीपनाथ शाहदेव, गायत्री पाठक, देव कुमार, पूनम सिंह, सुमन कुमारी, ललिता गिरी, ममता कुमारी, रानी कुमारी, शशिकांत, अक्षय कुमार सिंह, रवि कुमार, शेखर कुमार, चितरंजन लाल खन्ना, विदेश सिंह, शम्भू शरण मिश्र, मनीष कुमार सिंह की प्रमुख भूमिका रही।