Spread the love

श्रीश्री 1008 पंचमुखी हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी पूरी, 11 दिवसीय महायज्ञ का जल यात्रा के साथ 24 से होगा शुभारंभ…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

श्रीश्री प्राचीन मां पंच बहिनी मंदिर विकास समिति लबगा के तत्वाधान में श्रीश्री 1008 पंचमुखी हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई। महायज्ञ को ले पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा हैं। 11 दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 24 अप्रैल को जल यात्रा से होगा। पतरातू डैम फाटक के बगल में भव्य हनुमान मंदिर बनकर तैयार हैं। समिति के लोग जनसम्पर्क अभियान चलाकर श्रद्धालुओं से महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बनने की अपील कर रहे हैं। समिति के लोगो ने बताया की महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या 6 बजे आरती के बाद प्रवचन, रास-लीला के साथ साथ भंडारा होगा।

पंडित सह आचार्य शशि मिश्रा के देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। महायज्ञ की सफलता को ले सरंक्षक रंजीत यादव व दीनानाथ साहू, अध्यक्ष नन्दलाल महतो, कार्यकारी अध्यक्ष बादल पाहन, सचिव सुरेश गोप, कोषाध्यक्ष कैलाश मुंडा, संयोजक रामेश्वर गोप, उप संयोजक छठु प्रसाद, सह संयोजक डोमन महतो, उप कोषाध्यक्ष संदीप यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, विजय साव, दिलीप साव, लखन मुंडा, अभिषेक नागवंशी, कन्हैया, उप सचिव राहुल कुशवाहा, कृष्णा प्रसाद, प्रिन्स, विनोद यादव, सागर मुंडा सहित महिला कमेटी की नीरू देवी, मंजू देवी, अनिता देवी आदि जुटी हैं।

Advertisements

You missed