Advertisements

विभिन्न विद्यालयों में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन…
रामगढ़:इंद्रजीत कुमार
बाल विवाह से आजादी अभियान के तहत रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में स्थित विभिन्न विद्यालयों में कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर लोगों को बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगाने, बाल विवाह के दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया।
वहीं विद्यालयों में बाल विवाह न करने से संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बाल विवाह से आजादी अभियान के तहत विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर बच्चों ने हिस्सा लिया गया।
