Spread the love

नीति आयोग द्वारा सितंबर माह में जारी डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले को मिला प्रथम स्थान…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

Advertisements

आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी की गई। डेल्टा रैंकिंग में सितंबर माह के डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले को पूरे भारत देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं। वहीं फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में रामगढ़ जिले को प्रथम, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में तृतीय एवं शिक्षा के क्षेत्र में 11वां स्थान पूरे भारत देश में प्राप्त हुआ हैं।

नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा रामगढ़ जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों, जिले में कार्यरत पीरामल फाउंडेशन की टीम एवं कर्मियों सहित सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी गई।

वहीं उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया। गौरतलब हो कि उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले के अच्छे प्रदर्शन को लेकर वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements

You missed