Spread the love

सौंदा डी में रामलीला के तीसरे दिन रामायण पाठ का हुआ वाचन, श्रद्धालुओं की जुटी अपार भीड़, आकर्षक झांकी ने मोहा मन…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)  जिले के भुरकुंडा क्षेत्र में सौंदा डी क्लब घर के दुर्गा मंडप प्रांगण में 22 मार्च से चल रहे 9 दिवसीय रामलीला के तीसरे दिन रामायण पाठ का वाचन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी। इस दौरान भगवान राम सीता की आरती उतारी गई। रामलीला के दौरान निकाली गई देवी देवताओं की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Advertisements
Advertisements

मुखिया उपेंद्र शर्मा ने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक की धरोहर है। ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में हरियाली खुशहाली और सुख समृद्धि का आगमन होता हैं। भक्ति आयोजनों का होना जरूरी है। ऐसे आयोजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबकी लगाने का अवसर भी मिलता है। मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडे ने बताया की रामलीला 30 मार्च तक चलेगा। जो प्रतिदिन संध्या साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक होगा। इस दौरान रामायण से जुड़ी सभी पौराणिक रचनाओं और घटनाओं को प्रस्तुत किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से आए रामलीला के कलाकार अपने पाठ व आकर्षक झांकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। रामलीला को संपन्न कराने में मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडे, रामनवमी पुजा समिति के अध्यक्ष दिपक सिंह, दुर्गा पूजा समिति सचिव संजय यादव, उप मुखिया संजय भारती, ओमकार कुमार, सोनू पांडेय, बिक्की दुबे सहित दर्जनों भक्त लोग मौजूद थे।

Advertisements

You missed