Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कृषि,पशुपालन, सहकारिता एवं संबद्ध विभाग की समीक्षा बैठक…

रामगढ़:इंद्रजीत कुमार

उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं संबद्ध विभागों की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए। कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि रामगढ़ जिले में 13122 के विरुद्ध कुल 8913 किसानों को इस योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया। वहीं लंबित आवेदनों का सत्यापन कर लाभ देने की तैयारी की जा रही हैं।

पीएम किसान योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल 53957 प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध अब तक 32469 लाभुकों को सत्यापन उपरांत लाभान्वित किया गया। शेष बचे लाभुकों का ई केवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग में आ रही हैं। त्रुटियों का निराकरण करने के उपरांत जल्द ही योजना का लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। जिस पर परियोजना निदेशक आत्मा ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 28563 किसानों को केसीसी से आच्छादित किया गया।

इस वित्तिय वर्ष में कुल 2385 किसानों को केसीसी से जोड़ा जा चुका हैं। जिसके उपरांत उपायुक्त ने योग्य लाभुकों को केसीसी का लाभ देने के उद्देश्य से 17 अक्टूबर से घर-घर केसीसी अभियान चलने का निर्देश दिया जिसमें केसीसी, पीएम किसान, ऋण माफी योजना अंतर्गत आने वाली त्रुटियां का निराकरण कर लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया। पशुपालकों को भी विशेष स्तर पर केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया गया। रामगढ़ जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने मडुवा की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परियोजना निदेशक आत्मा को योजना तैयार कर किसानों को मडुवा की खेती के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने ससमय रवि वर्कशॉप एवं कृषि मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने ड्रिप इरिगेशन हेतु प्राप्त आवेदनों को जिला के वेब पोर्टल पर प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक कृषकों को लाभ देने के उद्देश्य से योजना तैयार कर लाभुकों का चयन करते हुए। उन्हें प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मशरूम, टमाटर, मिर्च, शकरकंद व अन्य उन्नत बीजों की उत्पादन के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने पोली हाउस का निर्माण हेतु योजना तैयार करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिला पशुपालन कार्यालय की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के तहत चल रही हैं। योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत प्रखंड स्तर पर लाभुकों का चयन करते हुए। उसकी सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बचे हुए लाभुकों को जल्द से जल्द योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। जिला गव्य विकास कार्यालय की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर चयनित लाभुकों की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में बचे हुए लाभुकों को जल्द से जल्द लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया। मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को जानकारी देते हुए। बताया गया कि अब तक जिले में 5 केज का निर्माण कर लिया गया। डीएमएफटी के तहत चयनित 45 केजों में 25 केज बनकर तैयार हो गए हैं। शेष 20 केज का निर्माण कार्य चल रहा हैं। जिसपर उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को और भी अन्य स्थान चयनित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से भी लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उक्त के अलावे जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed