Advertisements
Spread the love

 

 युवकों ने लगाया गए पौधे . . .

रामगढ़ : इन्द्रजीत

जिले के कुजू क्षेत्र टूटी झरना मंदिर परिसर में स्थित 200 फलदार, छायादार एवं ओषौधियों
पौधे युवकों द्वारा लगाया गया। जिसमें मुख्य रूप से रवि कुमार शामिल हुए। रवि कुमार ने कहा कि हरियाली ही हर जीवित प्राणियों के जीवन में मुख्य आधार हैं। इसलिए
ओषौधियो पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता अधिक हो गई। इसके साथ ही संकल्प ले कि गांवों को हरा-भरा बनाए रखने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए मिलजुल कर कार्य करेंगे। वहीं वनपाल रोहित कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना औंर हरियाली को फैलाना हैं। पौधो की सुरक्षा के बीबीसी कबियन लगाया गया। मौके पर दीपक कुमार, राज कुमार, शिवनाथ राजवंश, सचिन करमाली एवं कुणाल कुमार उपस्थित थे।

You missed