Spread the love

श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ हुई आयोजित, कुजू भूमिपूजन सह ध्वजारोहण…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements

नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुंदरियाबांध कुजू में भूमि पूजन सा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यज्ञाचार्य विकास कुमार पांडेय तथा आचार्य भूप नारायण पांडेय चंदन पांडे ,गौतम पांडेय ,प्रकाश पांडेय के द्वारा सपत्नीक प्रधान यजमान महेंद्र प्रसाद मेहता, ननकी देवी , यजमान चिंतामणि महतो ,झुनवा देवी ,लखन साव ,जिरवा देवी , मनोज साव, सरिता देवी बबलू गुप्ता ,प्रमिला गुप्ता को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराया गया।

तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ झूमते हुए महावीरी झंडा लेकर सैकड़ों की संख्या मे महिला पुरुष एवम बच्चे यजमान सहित कुजू अलंकार सिनेमा ऐसी मंदिर डटमा मोड़ बजरंगबली मंदिर , देवी मंडप , वैष्णो मंदिर कुजू बस्ती , होते प्राचीन शिव मंदिर कुजू और कुजू बस्ती बजरंगबली मंदिर में देवी देवताओं का आह्वान करते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंच कर मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा को गाड़ा गया। सभी श्रद्धालु के द्वारा जय श्रीराम जय हनुमान हरहर महादेव के जयकारा से क्षेत्र गुंज्यमान हो गया ।

ज्ञात हो कुजू कुंदरियाबांध में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 24 जून से 28 जून तक श्री श्री 1008 हनुमत साथ रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है । इस मौके पर कमेटी के कुजू पश्चिमी मुखिया जय कुमार ओझा , कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार रॉक , कुजू पूर्वी पूर्व मुखिया अशोक कुमार , कांग्रेस के प्रदेश सचिव धर्मराज राम, समाजसेवी कामेश्वर साव , अध्यक्ष विनोद कुमार मेहता सचिव आशीष मुखर्जी, सुभाष कुमार, पंकज गुप्त, पप्पू गुप्ता,शिवा मेहता ,राजेश पांडे , संजय साव , छवि भुइयां , रवि गुप्ता , विद्याभूषण त्रिवेदी , प्रदीप गुप्ता , टेक नारायण मेहता , अनिल मेहता , विक्रम ठाकुर सतीश कुमार टिंकू भुइया सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद थे।

Advertisements

You missed