Spread the love

एसपी पीयूष किया गया समीक्षा बैठक, समीक्षा बैठक में पदाधिकारीयो को संगठित अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने हेतु दिशा निर्देश…

रामगढ़ ब्यूरो : इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के द्वारा संगठित अपराधों से प्रभावित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में पदाधिकारीयो को संगठित अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें से संगठित अपराध औंर अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता ध्यान आकर्षित किया गया।

इसके साथ ही साथ कुख्यात पांडेय गिरोह, अमन साहू गिरोह औंर श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों पर लगातार छापेमारी करने, संगठित अपराध से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा एवं निस्तारण की जाएगी। इसके साथ ही कुख्यात गिरोहों के अपराधियों की जमानत रद्द करने की अनुशंसा की गई। इसके साथ ही गिरोहों के फरार अपराधियों के विरूद्ध इनाम का प्रस्ताव पारित किया गया। त्वरित सुनवाई के लिए मामलों का चयन औंर उनकी सुनवाई की निरंतर निगरानी की जाएगी। जेल में छापेमारी औंर जेल के अंदर अपराधियों द्वारा मोबाइल के उपयोग का सत्यापन होगा।

संगठित गिरोहों के अपराधियों के विरूद्ध सी.सी.ए की कार्रवाई की जाएगी। डोजियर / निगरानी कार्रवाई खोलना / शुरू करने तथा अपराधियों की चल / अंचल सम्पत्ति की जब्ती / कुर्की की जाएगी।

Advertisements

You missed