Spread the love

देवी-देवताओं का पूजन-हवन व पुर्णाहुति के साथ श्रीश्री 1008 तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा सह मां भगवती काली मंडल जिर्णोद्धार महायज्ञ संपन्न  . . .

यज्ञ मंडप की परिक्रमा को ले उमड़ी भीड़

भक्ति जागरण पर रातभर झूमे श्रद्धालु

16 को होगा भव्य भंडारा

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

Ramgarh Bureau (Indrajeet Kumar)

जिले के भुरकुंडा क्षेत्र के नीचे धौड़ा में चल रहे श्रीश्री 1008 तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा सह मां भगवती काली मंडल जिर्णोद्धार महायज्ञ के तीसरे दिन पुरोहित आचार्य कृष्णा मिश्रा, विनय मिश्रा, अविनाश उपाध्याय, मुरारी पांडेय, कुल्लू मिश्रा, गिरजानंद पांडेय द्वारा पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। प्रतिष्ठा आवाहित, देवी-देवताओं का पूजन-हवन एवं पुर्णाहुति के साथ महायज्ञ संपन्न हो गया। महायज्ञ के समापन पर भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

महायज्ञ समिति के लोगों ने क्षेत्र के श्रद्धालु से भारी से भारी संख्या में पहंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई । पूजा-अर्चना में बतौर यजमान बीके करमाली-काजू देवी, बागेश्वर करमाली-ममता देवी, टिंकू करमाली-अंजू देवी, राजेश करमाली -सुनीता देवी, सूरज करमाली-संगीता देवी सपत्नी शामिल हुए। तीनों दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं देर रात्रिकालीन महायज्ञ को ले भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इसमें धनबाद भजन मंडली की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन व भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को रातभर झुमाए रखा। इसके पूर्व महायज्ञ के दूसरे दिन 33 कोटी देवताओं का आहवान, स्थान पूजन एवं अधिवास, नगर भ्रमण, सय्याधिवास सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान यज्ञाचार्य द्वारा संपन्न कराया गया।

महायज्ञ को संपन्न कराने में कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया अजय पासवान, सचिव आजाद भुइयां, कोषाध्यक्ष संजीत राम, सदस्य राजेंद्र करमाली, दीपक भुइयां, विनय कुमार, राहुल पासवान, बसंत करमाली, राममूर्ति नायक, सूरज कुमार, रामकुमार, शंकर करमाली, सनी करमाली, रोशन पासवान, गोलू कुमार, करमाली, राज करमाली, जीतू भुईयां, लाली करमाली, सूरज चैधरी, मोहन भुइयां, छोटू भुइयां, संतोष कुमार, अनीश कुमार, अशोक राम, मनीष कुमार, निहाल कुमार, विवेक कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

You missed