स्टेशन कमांडर, रामगढ़ कैंट ने उपायुक्त से की औपचारिक मुलाकात…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
स्टेशन कमांडर, रामगढ़ कैंट संजय कांडपाल ने उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा से उनके कार्यालय कक्ष में औपचारिक मुलाकात की गई। इसी दौरान उन्होंने उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा से डीवीसी रामगढ़ सब स्टेशन से मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (M.E.S) रामगढ़ कैंटोनमेंट तक 33 केवी सिंगल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। रामगढ़ जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा से मिले अपेक्षित सहयोग पर उपायुक्त पदाधिकारी का आभार जताया गया। वार्ता के दौरान उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा औंर स्टेशन कमांडर, कांडपाल ने विकास संबंधी अन्य विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
