स्वास्थ्य मेला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सुचना नहीं देने का शिकायत…
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना से सुधीर ने किया भेंट मुलाकात…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
जिले के दुलमी प्रखंड क्षेत्र में लगे प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को लेकर दुलमी बीससूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भेंट मुलाकात की गई। दुलमी में लगे प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में बगैर प्रचार-प्रसार किए। सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाए जाने औंर इसकी जानकारी बीससूत्री कमेटी, सभी जनप्रतिनिधियों नहीं देने के कारण आम ग्रामीणों का इसका लाभ नहीं मिलने को लेकर शिकायत की गई। सुधीर मंगलेश ने मंत्री को मुलाकात कर आवेदन दिया गया। जिसमें सुधीर मंगलेश ने कहा कि आपकी पहल से संपूर्ण झारखंड में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। जो कि काफी सराहनीय कदम हैं। परंतु दुलमी प्रखंड प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सिर्फ दिखावे के किया जा रहा हैं। सरकारी रूपए पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा हैं।
स्वास्थ्य मेला का आयोजन को लेकर दुलमी प्रखंड क्षेत्र में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया गया। जिसके कारण जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य मेला में ग्रामीण नहीं पहुंचें। दुलमी प्रखंड बीस सूत्री कमेटी व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम का सूचना नहीं दिया गया। पार्टी विशेष के लोगों तथा दुलमी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी मृत्युंजय कुमार के द्वारा स्वास्थ्य मेला को राजनीतिक मेला बना दिया गया।
सुधीर मंगलेश ने मंत्री से आग्रह किया कि इसी विषय की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए। दोषियों पर कार्रवाई की जाए। पुनः व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ दुलमी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने का आग्रह किया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उक्त मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने रामगढ़ सिविल सर्जन से फोन पर बात कर मामले की जानकारी लेते हुए। कई सख़्त निर्देश दिए गए।