Spread the love

पीवीयूएन लिमिटेड ने सामुदायिक विकास के तहत कई विद्यालयों में कंप्यूटर का किया वितरण…

बच्चों के हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए कंपनी उठाती रहेगी सार्थक कदम…

रामगढ़ ब्यूरो ( इन्द्रजीत कुमार)

पीवीयूएन लिमिटेड द्वारा सामुदायिक विकास के तहत बुधवार को नव प्राथमिक विद्यालय उपर टोला, संकुल और नव प्राथमिक विद्यालय साहितंद में कंप्यूटर का वितरण किया गया। कंप्यूटर का वितरण सांकुल मुखिया सुमन भारती, कोतो मुखिया निधि सिंह, राजेश डुंगडुंग डीजीएम (आरएंडआर), संतोष कुमार सिंह एसएम (आरएंडआर), पीआरआई प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया। कहा गया कि वर्तमान के इस डिजिटल युग में कंप्यूटर स्कूली छात्रों को उनकी पाठ्य पुस्तकों से परे सीखने के अवसर देता है।

कंप्यूटर देश और बाहर की दुनिया से संबंधित विषयों पर उनके ज्ञान को फैलाने में भी मदद करता है। वितरण के मौके पर स्कूल प्रतिनिधियों ने पीवीयूएन के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि पीवीयूएन लिमिटेड अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाती रही है। यह पहल भविष्य की पीढ़ियों को अधिक सुव्यवस्थित अध्ययन करने और आवश्यक तकनीकी कौशल हासिल करने में मदद करेगी। कहा गया कि उक्त कार्यक्रम पीवीयूएन के ‘चलो स्कूल चले’ अभियान का भी एक हिस्सा था।

जिसका उद्देश्य ड्रॉपआउट दर को कम करते हुए बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को स्कूल वापस लाना है। पीवीयूएन लिमिटेड आगे भी बच्चों के पठन-पाठन सहित हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए हर सार्थक कदम उठाती रहेगी।

Advertisements

You missed