Spread the love

रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की चतुर्थ वार्षिक आम सभा 2022-23 का हुआ आयोजन…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल में रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चतुर्थ वार्षिक आमसभा 2022-23 का आयोजन किया गया। इसी दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार सहित अन्य अतिथियों का पौधा देकर आम सभा में स्वागत किया गया। जिसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से आम सभा का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने महिला किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाओं में आत्मविश्वास दिखाई दे रहा हैं। उससे यह प्रतीत होता हैं कि अगर इस तरह की संस्थाओं की संख्या और भी बढ़ जाए। समाज का विकास दोगुनी गति से होगा।

उपायुक्त ने कहा कि जब एक महिला पूरे घर को चला सकती है तो उनके लिए कंपनी चलाना कोई बड़ी बात नहीं है। रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा पिछली बार सवा करोड रुपए के टर्नओवर को पार करने पर खुशी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने इसी तरह आगे भी कार्य करने की सभी को शुभकामनाएं दी गई। उपायुक्त ने फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों के बेहतर संचालन हेतु कार्यालय उपलब्ध कराने पर चर्चा करते हुए सभी से अपने-अपने क्षेत्र में पुराने सरकारी भवनों अथवा मर्जर के उपरांत खाली पड़े विद्यालयों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अपील की गई।

फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों के बेहतर संचालन हेतु उपायुक्त ने सभी महिला किसानों से पैक्सों द्वारा निर्मित 30 30एमटी व 5 एमटी के गोदामों का निरीक्षण कर उनके उपयोग हेतु योजना बनाने की अपील की। आम सभा के दौरान उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती रीता सिंह को रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सहित इस तरह के अन्य कंपनियों को जिले के सभी प्रखंडों में कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने हेतु प्रेरित करने एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से खेती के क्षेत्र में आने वाले सकारात्मक बदलावों के प्रति भी सभी को जागरूक किया।

अंत में उन्होंने जिले के विकास में सभी से मिलजुलकर कार्य करने एवं अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। आम सभा के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपने क्षेत्र की अन्य महिलाओं को भी खुद के साथ जोड़कर समाज को विकास के दिशा में आगे ले जाने में अपना योगदान देने की अपील की गई।

आम सभा के दौरान उपायुक्त एवं अन्य के द्वारा रजरप्पा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में बेहतरीन कार्य करने वाले सदस्यों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं रजरप्पा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए बैंक लिंकेज के तहत 30 लख रुपए का चेक उपायुक्त के द्वारा उपलब्ध कराया गया ।

Advertisements

You missed