उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के शासकीय निकाय व जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन की बैठक…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण (आत्मा) के शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए लगभग 1करोड़ 80 लाख रुपए की विभिन्न प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, परिभ्रमण, कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला, किसान गोष्ठी, किसान मेला सहित अन्य योजनाओं के प्रस्ताव की विस्तार से जानकारी दी गई।
योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को रामगढ़ जिले में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे 1000 नए किसानों को चिन्हित कर उन्हें खेती की नई तकनीक, आधुनिक उपकरणों के प्रयोग के प्रति जागरूक करने हेतु एक्सपोजर विजिट पर भेजने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं किसानों को योजनाबद्ध तरीके से ऑर्गेनिक फार्मिंग, खेती की नई तकनीकों, आधुनिक उपकरणों के प्रयोग एवं उनके माध्यम से आए में होने वाले मुनाफे के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।रामगढ़ जिला अंतर्गत प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों एवं सहायक तकनीकी प्रबंधकों के रिक्त पदों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों के 2 रिक्त पदों एवं सहायक तकनीकी प्रबंधकों के 8 रिक्त पदों के लिए 2 दिनों के अंदर रोस्टर क्लियर कर 10 अगस्त 2023 तक नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अधिकारियों, किसानों व अन्य को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शकरकंद की खेती एवं इसके माध्यम से किसानों को हो रहे फायदे की जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त ने बैठक के दौरान शकरकंद के विभिन्न उत्पादों यथा चिप्स आदि कि सीधी बिक्री बाजार में सुनिश्चित कराने व शकरकंद से बनने वाले उत्पादों के प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं सहित अन्य योजनाओं में नए किसानों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन, मोटा अनाज, प्रत्यक्षण, कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला विभिन्न आधुनिक उपकरणों के वितरण की योजनाओं के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, विभिन्न क्षेत्रों के प्रगतिशील किसानों सहित अन्य उपस्थित थे।
