9वीं बोर्ड परीक्षा में बालिका उच्च विद्यालय कुजू का परिणाम उत्कृष्ट रहा. विद्यालय के सचिव एवं प्रधानाध्यापक ने उज्जवल भविष्य की कामना की…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
कुजू बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओ ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी 9वी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है . विद्यालय की छात्रा जेबा नसरीन, कोमल रानी, बबली कुमारी ने ए-प्लस श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी. सफल छात्राओं ने 9वी बोर्ड परीक्षा में ए-प्लस श्रेणी से पास कर अपने गांव, सत माता-पिता, शिक्षकगण व विद्यालय प्रबंधन का नाम रौशन किया.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप प्रसाद ने बताया कि इस बार 9वी बोर्ड परीक्षा में कुल 103 छात्राओं ने परीक्षा लिखी थी. इसमें 101 छात्राएं परीक्षा में सफल रही है. एवं दो छात्रा परीक्षा सत्र में अनुपस्थित रही. साथ ही उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी. वहीं बालिका उच्च विद्यालय के सचिव अनीष कुमार गुप्ता ने छात्राओं की सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सभी छात्राएं ऐसे ही जीवन की सभी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करें और सफलता को प्राप्त करें.