Spread the love

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के निर्देशानुसार जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ़ नॉन कम्युनिकेबल डिसीज को लेकर 18 अक्टूबर 2023 से चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया।

कार्यशाला के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांडू डॉ० रश्मि रोमिला सांगा एवं जिला कंसलटेंट एनपीपीसीएफ डॉ० पल्लवी कौशल के द्वारा सीएचओ एवं स्टाफ नर्सो को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में नॉन कम्युनिकेबल डिसीज की जांच की जा सके। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सीएचओ एवं स्टाफ नर्सो को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० स्वराज, डीडीएमओ डॉ० अजय चौधरी, डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम सहायक श्री अमोद कुमार सहित उपस्थित थे।

Advertisements

You missed