Spread the love

श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को सफल बनाने हेतु ग्रामीणों की बैठक कुजू कुंदरियाबांध मंदिर परिसर में हुई संपन्न…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा हेतु श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया। उसकी तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में यज्ञ को लेकर विचार विमर्श करते हुए अंतिम तैयारी को ध्यान में रखते हुए यज्ञाचार्य विकास पांडेय से विचार विमर्श किया गया। ज्ञात हो दिनांक 24 जून 2023 से 28 जून 2023 तक कुजू कुंदरिया कुजू में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है ।

जिसमे 24 जून को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगी । 27 जून को नगर भ्रमण किया जाएगा व 28 जून को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन हो जायेगी । इस दौरान प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया गया। दो दिन जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें 28 जून को कुमकुम बिहारी जागरण मंडली जागरण में अपना कार्यकर्म पेश करेंगे । इधर 25 जून से 27 जून तक सुविख्यात राष्ट्रीय सरस प्रवक्ता बाल विदुषी लाडली शरण जी महाराज वृंदावन धाम के सीता राम शरण अपना प्रवचन से श्रद्धालुओं के बीच भक्तिमय कार्यकर्म प्रस्तुत करेंगे ।

मौके पर कमेटी अध्यक्ष विनोद मेहता ,कुजू पश्चिमी मुखिया अजय कुमार ओझा ,दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार रॉक, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, छवि भुइयां, महेंद्र प्रसाद मेहता, शिवा मेहता , विकास प्रसाद साहू, मोती प्रसाद, इंद्र मोहन शर्मा ,शिबू प्रसाद साहू, रामप्रसाद साहू, रामकुमार प्रसाद, मनीष प्रसाद लखन प्रसाद ,संजय साहू ,सुभाष कुमार, आशीष मुखर्जी ,पप्पू गुप्ता पंकज गुप्ता, राजेश पांडे ,अनिल मेहता ,विक्रम ठाकुर ,विजय महतो ,पंकज भुइयां टिंकू भुइया सहित यज्ञ समिति कुंदरिया बांध के सभी सदस्य मौजूद थे ।

Advertisements

You missed