Spread the love

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर रामगढ़ महाविद्यालय में सम्पन्न, सौ छात्रों ने रामगढ़ महाविद्यालय में लिया रोवर रेंजर का प्रशिक्षण धनंजय…

सौ छात्रों ने रामगढ़ महाविद्यालय में लिया रोवर रेंजर का प्रशिक्षण धनंजय…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)

रामगढ़ महाविद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के रामगढ़ जिला चेयरमैन धनंजय कुमार पुटूस ने प्रशिक्षण प्राप्त किये बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर में रोवर रेंजर को टेंट लगाना,दिशा का ज्ञान, प्राथमिक उपचार व अन्य प्रकार की समस्याओं को निपटाने का प्रशिक्षण दिया गया। रामगढ़ जिला के चेयरमैन धनंजय कुमार पुटूस ने प्रशिक्षण प्राप्त रोवर रेंजर्स को आशीर्वाद दिया और राष्ट्र हित मे कार्य करने व अगला प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश संयुक्त सचिव नेहा सिंह ने रोवर रेंजर्स द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया और उनका मनोबल बढ़ाया गया।
प्रशिक्षण शिविर में लगभग सौ बच्चो ने प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम में रामगढ़ महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रेखा प्रसाद, डॉ अर्चना पांडे, डॉ सुनील अग्रवाल, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड कि राज्य मुख्यालय से आई संयुक्त सचिव नेहा सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त हैदर अली ,राज्य संगठन आयुक्त शाहबाज जमील व जिला की शिक्षिका उपस्थित थे।

Advertisements

You missed