सांसद को पत्र लिख भुरकुंडा में केवि खोलने की दिशा में पहल की मांग…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव सह ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार ने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को पत्र लिखी गई। भुरकुंडा में ही केंदीय विद्यालय खोलने की दिशा में पहल करने की मांग की गई। लिखित पत्र के अनुसार डॉ अशीष कुमार ने कहा कि सीसीएल सीएमडी से एनओसी दिलाकर पूर्व केवि भवन को ध्वस्त कर नया भवन का निर्माण कराया जाए। वर्तमान में उक्त जर्जर भवन अपराधियों का अड्डा बना हुआ हैं।
यहां स्कूल खुल जाने से अपराध में भी कमी आयेगी। विगत 15 वर्षों से जमीन का बहाना बनाकर सरकार विद्यालय को भुरकुंडा में स्थापित नहीं कर पा रही हैं। इसलिए पुराने भवन में ही केवि को पुनः खोला जाए। कोयलांचल में प्राइवेट विद्यालय द्वारा शुल्क के नाम पर विद्यार्थियों व अभिभावकों से मनमानी रूपया पैसा वसूल रहे हैं। जिसके कारण गरीब परिवार के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने का बाध्य हैं। इन स्कूलों में सीबीएसई की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही हैं। केवि भुरकुंडा में खुल जाने से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा साधारण शुल्क में मिलने लगेगी। लिखित पत्र की प्रतिलिपि सीसीएल के सीएमडी, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, रामगढ़ जिला उपायुक्त आदि को भी प्रेषित की गई।