आजसू पार्टी ने बालू माफियाओं के विरुद्ध अंचल सह प्रखण्ड
कार्यालय को सौंपा ज्ञापन….
अनगड़ा (Arjun Kumar) । आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो के नेतृत्व में प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध अंचल सह प्रखंड कार्यालय को ज्ञापन सौंपा । आजसू पार्टी प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित जिला प्रवक्ता सह सिरका पंचायत के मुखिया रोशन मुंडा ने बताया कि अनगड़ा प्रखंड में बालू का काला बाजारी धड़ल्ले से हो रहा है साथ ही साथ बालू माफिया द्वारा मनमानी दर पर बालू की खरीद बिक्री किया जा रहा है । बालू माफियाओं का यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है बेखौफ होकर बालू माफिया बालू उठाव का काम कर रहें है । इससे स्पष्ट होता है कि यह कारोबार प्रशासन के मिलीभगत से हो रही है ।
परिणामस्वरूप जरूरतमंद व्यक्ति तक बालू नहीं पहुंच पा रहा है बालू के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण निर्माण कार्य मे अति आम जनमानस को तकलीफ हो रहा है । प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने बताया पिला सोना का अवैध कारोबार प्रखंड में नहीं होने देंगे यदि इसपर सरकार द्वारा तत्काल काबू नही किया गया तो पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
