Spread the love

रांची: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एनोस एक्का का जब्त मकान को ईडी ने अपना मुख्यालय बना लिया है. अभी तक ईडी का कार्यालय पीपी कंम्पाउंड में था. ईडी के द्वारा वर्ष 2018 सितंर माह में मनी लॉडरिंग के मामले में हिनू स्थित एनोस एक्का का मकान को जब्त किया गया था. पूरा कार्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है. ईडी का कार्यालय एक करोड़ 58 लाख रुपये में तैयार हुआ है. ईडी के द्वारा जब्त करने के बाद कार्यालय खोलने का लगातार काम चल रहा था. पूर्व मंत्री एनोस एक्का का ईडी के द्वारा पूरे झारखंड में करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. पूर्व मंत्री एनोस एक्का होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में बंद हैं. इस मामेल में कोर्ट के द्वारा एनोस एक्का को सजा मिल चुकी है.

Advertisements

You missed