Spread the love

सिमडेगा : सिमडेगा के बांसजोर ओ पी पुलिस को मिली सफलता दो पेशेवर जेवरात चोर और शातिर अन्तर्राज्यीय आभूषण तस्कर को 38.830 किलो चाँदी, दर्जनों तैयार-शुदा जेवरात, चाँदी 13.750 ग्राम ईंट, स्कॉर्पियो वाहन के साथ जिला-स्तरीय अपराध नियंत्रण वाहन चेकिंग के दौरान धरदमोचा ।

एसपी शम्स तबरेज बताया कि बांसजोर ओ0पी0 प्रभारी ने अपनी टीम का गंठन किया और आभुषण तस्कर स्कॉर्पियो में 38.830 किलो चाँदी, दर्जनों तैयार-शुदा जेवरात, चाँदी 13.750 ग्राम ईंट को छुपाकर छत्तीसगढ़ से उड़िशा के रास्ते राँची जाने के क्रम में जिला-स्तरीय अपराध नियंत्रण वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 143 पर अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो चोर को धर-दबोचा । जवकी एन0एच0-143 पर तरगा महुआटोली के निकट जिला-स्तरीय अपराध नियंत्रण सघन वाहन चेकिंग के दौरान जब एक सफेद स्कार्पियो वाहन को पुलिस टीम ने रोका तो उस पर सवार लोग भाग निकले.पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा जिसने अपना-अपना नाम क्रमशः मोफिजुल शेख एवं मोजिबुर शेख बताया. दोनों साहेबगंज निवासी बताया । गहन पूछताछ एवं स्कार्पियो की तलाशी के दौरान दो बैग में चाँदी के जेवरात (गहने) एवं एक चाँदी का ईंट पाया गया जांच के दौरान कोई कागजात नहीं पाया गया.पूछताछ के दौरान दोनों पकड़ाये व्यक्ति ने यह बताया कि जेवरात की खरीद बिक्री करना,गहने चोरी करता है तथा आभूषण की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करना इनका मुख्य पेशा है.तत्पश्चात् दोनों को हिरासत में लिया गया,बरामद जेवरात का वजन करने पर कुल-38.830 किलो चाँदी के दर्जनों तैयार जेवरात (गहने) एवं एक बड़े चाँदी के ईंट बरामद किया ।

बरामदगी: –
(1) चाँदी की ईंट (वजन 13.750 किलो) – एक पीस
(2) चाँदी के जेवरात (गहने)- 25.080 किलो
(3) स्कार्पियो वाहन- (रजिस्ट्रेशन नम्बर जेएच -15 डब्लू –5161)
(4) स्मार्टफोन (स्क्रीन टच- 2 पीस
(5) तीन की-पैड मोबाईल फोन

Advertisements

You missed