Spread the love

रांची – झारखण्ड सरकार में पदाधिकारियों की फेरबदल की प्रक्रिया जारी है. माह के अन्दर जिले कई प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का बदले गये. वही कुछ जिलों के उपायुक्त.सहीत सूचना जनसंपर्क विभाग को भी मिला नया निदेशक. AISMJWA ने सीएम को पत्र लिख एक ईमानदार निदेशक को लाने की मांग की थी.चास एसडीएम शक्ति प्रकाश सिहं (2017 बैच)को नया निदेशक IPRD बनाया गया है.रवि शंकर शुक्ला दुमका के और वरुण रंजन पाकुड़ के नये डीसी बनाये गये

Advertisements
Advertisements

झारखण्ड सरकार के कार्मिक,प्रसासनिक सुधार तथा राजभाष विभाग के निदेश’ पर 5/7/201 को जिले के उपायुक्त सहित सूचना जनसंर्पक पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया । कौन कहां हुये पदस्थापित:-

(01)राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निर्देशक रवि शंकर शुक्ला को दुमका का डीसी बनाया गया है।
(02)दुमका डीसी राजेश्वरी बी को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी का कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।
(03)पाकुड़ डीसी कुलदीप चैधरी को बोकारो का डीसी नियुक्त किया गया है.
(04)मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन को पाकुड़ का डीसी नियुक्त किया गया है.
(05)बोकारो डीसी राजेश सिंह को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.
(06)धनबाद डीसी उमाशंकर सिंह को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का निदेशक बनाया गया है.
(07)रामगढ़ डीसी संदीप सिंह को धनबाद का डीसी नियुक्त किया गया है.
(08)चतरा डीसी दिव्यांशु झा को झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
(09)कोडरमा डीसी घोलाप रमेश गोलप को झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद का निदेशक बनाया गया है.
(10)हजारीबाग नगर निगम के आयुक्त माधवी मिश्रा को रामगढ़ का डीसी बनाया गया है.
(11)ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को कोडरमा का डीसी बनाया गया है.
(12)गोड्डा की डीडीसी अंजलि यादव को चतरा डीसी नियुक्त किया गया है.
(13)मेदिनीनगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किए गए हैं.
(14)गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव ए डोडे को समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है.
(15)लोकेश मिश्रा को कोडरमा का डीडीसी नियुक्त किया गया है।
(16)धनबाद के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार को गोडा का डीडीसी नियुक्त किया गया है.
(17)स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव गरिमा सिंह को हजारीबाग नगर निगम का नगर नियुक्त किया गया है.
(18)वित्त विभाग में संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज को डीडीसी पलामू नियुक्त किया गया है.
(19)धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह को पर्यटन निदेशक बनाया गया है.
(20)रांची एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता को रांची एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया है.
(21)बरही एसडीओ कुमार ताराचंद को धनबाद का एडीएम लॉ एंड आर्डर नियुक्त किया गया है.
(22)चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है.
(23)रामगढ़ एसडीओ कीर्तिश्री जी को बोकारो क्षेत्र विकास प्राधिकार का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है.
(24)गिरिडीह एसडीओ प्रेरणा दीक्षित को आदित्यपुर क्षेत्र विकास प्राधिकार का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है.
(25)बुंडू एसडीओ समीरा एस को मेदनीनगर निगम का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.
(26)प्रतीक्षारत दीपक कुमार दुबे को रांची एसडीओ नियुक्त किया गया है.
(27)दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को चास का एसडीओ नियुक्त किया गया है.
(28)प्रतीक्षारत सैयद रियाज अहमद को खूंटी का एसडीओ नियुक्त किया गया है.
(29)प्रतीक्षारत सौरव कुमार भुवानिया को मधुपुर एसडीओ नियुक्त किया गया है.
(30)प्रतीक्षारत जावेद हुसैन को रामगढ़ एसडीओ नियुक्त किया गया है.
(31)प्रतीक्षारत संदीप कुमार मीणा को धालभूम जमशेदपुर का एसडीओ नियुक्त किया गया है.

Advertisements

You missed