22 वर्षों पुरानी रास्ता सम्बंधी विवाद का निपटारा किया टाटी पूर्वी के मुखिया कृष्णा पहान ने
नामकुम Arjun Kumar । 22 वर्ष पुरानी रास्ता सम्बन्धी विवाद का निपटारा टाटी पुर्वी के मुखिया कृष्णा पहान के द्वारा किया गया । बता दें कि टाटी मुखिया कलोनी में रास्ता को लेकर पिछले 22 वर्षों से सुभाष चन्द्र महतो जितेंद्र सिंह प्रभु महतो राजेश कुमार शर्मा संतोष कुमार संजय कुमार व सयनाथ महतो गुरुचरण महतो सिकंदर महतो बानेश्वर महतो के बीच विवाद चल रहा था उक्त मामला को लेकर प्रथम पक्ष के द्वारा न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था जिसका फैसला 2014 में कोर्ट द्वारा प्रथम पक्ष के पक्ष में सुनाया गया बावजूद रास्ता सम्बन्धी समस्या का समाधान नहीं हुआ था । 17 फरवरी 2023 को टाटी मुखिया कृष्णा पहान के द्वारा समस्या का समाधान किया गया जिसमें दोनों पक्षों में सम्मति बनी । गवाह के रूप में माथुर प्रसाद गाजू महतो राजन शाहू व अन्य ग्रामीण मौजूद रहें ।
