रांची JSCA स्टेडियम के पास से मिला पत्रकार का शव, हत्या की आशंका
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के जेएससीए स्टेडियम के पास से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है, स्थानीय लोग पत्रकार के हत्या की आशंका जता रहे हैं, पटना के रहने वाले सुधांशु रांची कैसे पहुंचे पुलिस इसकी जांच कर रही है, जानकारी के अनुसार शव की पहचान सुधांशु शेखर के रूप में हुई है, वह शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनबीघा गांव का रहने वाला था, वह अपने रिश्तेदार की शादी में 29 नवंबर को वहां गया था, उसके बाद से वह लापता था, शुक्रवार की सुबह उसका शव स्टेडियम के पास से पुलिस ने बरामद किया
धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को शुक्रवार के अहले सुबह किसी व्यक्ति ने फोन कर यह सूचना दी कि जेएससीए स्टेडियम के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से युवक की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन उसे किसी ने नहीं पहचाना, हालांकि जांच के दौरान आधार कार्ड मिला, इसके आधार पर सुधांशु के रूप में उसकी पहचान हुई
बताया गया कि वह पूर्व में मौर्या और महुआ चैनल में काम करते थे, थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, शरीर पर कहीं भी कोई जख्म के निशान नहीं मिले है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा
