Spread the love

कल 12 घंटे तक बंद रहेंगे झारखंड के सभी पेट्रोल पंप….

 

रांची न्यूज ब्यूरो : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को समूचे राज्‍य में पेट्रोल पंप को बंद रखने की घोषणा की है.एसोस‍िएशन कई मांगों की पूर्त‍ि के ल‍िए आंदोलनरत है.इस बंदी से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.लोगों को चाह‍िए क‍ि वे आज ही तैयारी कर लें.
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा वित्त मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र पर सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में 21 दिसंबर को सुबह छह से शाम छह बजे तक झारखंड के सारे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे

Advertisements
Advertisements
बंद के समर्थन में क‍िया प्रदर्शन :- बंद के समर्थन में रविवार को झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन एवं साउथ छोटा नागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा शहर के बिरसा चौक स्थित इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम में प्रदर्शन किया गया.प्रदर्शन में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक स‍िंंह,राजहंस मिश्रा,कमल स‍िंंह, विनोद रंजन,नीरज भट्टाचार्य, कमलेश स‍िंंह,मानस सिन्हा, प्रशांत चौधरी,प्रमोद कुमार एवं सुरेंद्र रॉय शामिल हुए.

बकाया भुगतान करने और वैट घटाने की मांग

इस दौरान कहा गया कि सरकारी विभागों द्वारा बकाए की भुगतान, वैट घटाने की मांग और बायो डीजल में मिलावट को रोकने संबंधी मांग पर अब तक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसलिए एसोसिएशन द्वारा 21 दिसंबर को राज्य भर में 12 घंटा पेट्रोल पंप बंद का आह्वान किया गया है.
Advertisements

You missed