रांची (दीप) : झारखंड सरकार ने डीएसपी स्तर के पांच अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत विशेष शाखा के डीएसपी शशि प्रकाश को रांची के होटवार स्थित जैप-10 का डीएसपी बनाया गया है और राज्यपाल के निजी सुरक्षा और प्रोटोकॉल के लिए प्रिंसिपल प्राइवेट सिक्यूरिटी ऑफिसर बनाया गया है. इसके अलावा झारखंड के अपराध अनुसंधान विभाग साइबर क्राइम के डीएसपी सुमित प्रसाद को अगले आदेश तक देवघर के जैप 5 का डीएसपी बनाया गया है. इसी तरह देवघर के जैप 5 डीएसपी नेहा बाला को झारखंड का अपराध अनुसंधान विभाग साइबर क्राइम का डीएसपी बनाया गया है. अनुप कुमार बड़ाई को डीएसपी आइटीएस बनाया गया है. उनको 26 मई 2021 को डीएसपी एससीआरबी बनाया गया था. सुमन आनन को डीएसपी विशेष शाखा के पद से हटाकर डीएसपी जैप 5 देवघर के रुप में पदस्थापित करते हुए देवघर हवाई अड्डा की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.