Spread the love

आजसू जिला सचिव राजू नायक मिले भाइचुंग भुटिया से…

राँची:अर्जुन कुमार

राँची/नामकुम । आजसू पार्टी जिला सचिव राजू नायक ने फुटबॉल प्लेयर एवं भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाइचुंग भुटिया को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट राँची में माला पहनाकर स्वागत किया साथ में पार्टी के साथी भी मौजूद रहें । बता दें कि 4 अक्टूबर 23 बुधवार को झारखण्ड प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग का शुभारंभ भाइचुंग भुटिया के द्वारा सिल्ली के स्टेडियम में किया जायेगा |

बताते चलें कि भाइचुंग भुटिया भारत के सबसे ज्यादा टोपी पाने वाले खिलाड़ी बार हैं, उनके नाम पर 104 अंतर्राष्ट्रीय कैप हैं, और नेहरू कप 2009 में उन्होंने अपनी 100 वीं अंतर्राष्ट्रीय कैप प्राप्त की। मैदान से बाहर, भूटिया, टेलीविजन कार्यक्रम झलक दिखला जा को जीतने के लिए जाने जाते हैं।

जिसने उसके बाद उनके तब के क्लब मोहन बागान के साथ बहुत विवाद पैदा किया था और वो पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने तिब्बती स्वतंत्रता आंदोलन के समर्थन में ओलंपिक मशाल रिले का बहिष्कार किया। भारतीय फुटबॉल में अपने योगदान के सम्मान में भूटिया के नाम पर एक फुटबॉल स्टेडियम है, उन्होंने अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री जैसे कई पुरस्कार भी जीते हैं।

Advertisements

You missed