Advertisements
Spread the love

रामगढ उप चुनाव में सुनिता चौधरी की जीत पर आजसू पार्टी के सदस्यों ने दी शुभकामना…

राँची: अर्जुन कुमार । रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी की जीत पर आजसू पार्टी खिजरी विधान सभा के नेताओं ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। शुभकामना देनेवालों में रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, काशीनाथ माहतो, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, संजीव सिंह,जलनाथ चौधरी,अतिश माहतो, वीणा देवी, फूलकुमारी देवी, विकास साहु, प्रदीप जसवाल, पिंटू नायक, महावीर माहतो, राजू नायक, रोशन लाल मुंडा, राजेंद्र साही मुंडा, जगरनाथ महतो, दिगंबर माहतो,रामधन बेदिया, लक्ष्मी नारायण माहतो एवं अन्य शामिल हैं ।

You missed