आजसू पार्टी का भ्रष्टाचार के खिलाफ नामकुम प्रखंड मुख्यालय में हल्ला बोल…
राँची/नामकुम(अर्जुन कुमार प्रमाणिक ) । मंगलवार को आजसू पार्टी का प्रखंड कार्यालय के समक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल धरना प्रदर्शन प्रखंड अध्यक्ष रतनलाल होंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । संचालन प्रखंड सचिव-धर्मेंद्र सिंह ने किया मौके पर आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा हेमंत सोरेन सरकार परिवार वाद से पीड़ित है प्रखंड मुख्यालय में ऊपर तक ऑफ़सर साही हावी हो चुकी है
बालू कोयला चोरी पर लूट मची है सरकार सिर्फ अपना जेब भरने में लगी है और जानता विकास के लिए पुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है खिजरी विधायक पैसा कमाने में मस्त हो चुकी है 2024 विधानसभा चुनाव परिवार वाद और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जानता इस बार सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी अतिथि के रूप में आए आजसू पार्टी राँची जिला अध्यक्ष-संजय महतो ने कहा प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुकी है किसी भी गरीब परिवार को समय पर अनाज,वृद्धा पेंशन,अबुवा आवास एवं जमीन खरीद बिक्री पर धांधली बढ़ चुकी है बिना वसूली गरीबों का काम नही होता है, बी डी ओ और सी ओ प्रखंड कार्यालय से गायब रहते हैं और ये सब आजसू पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी ।
मौके पर केंद्रीय सदस्य राजू नायक,जिला सचिव कुदरत शेख,प्रदीप जायसवाल,राजू उराँव, सुरेंद्र महतो,विवेक गोप,विनोद मुंडा, मुकेश नायक,दिलीप महतो,विष्णु लोहरा,चमरा बिंहा,माथुर प्रसाद,छोटू नायक,राजा नायक, राजू टोप्पो,रूपा उराँव,मीणा नायक,पिंकी देवी,बसंती देवी,कौसर जहाँ,जितेश सिंह,संतोष नायक,हुसैन अंसारी,फैजान अंसारी,आदि धरना प्रदर्शन में सैकड़ों लोग उपस्थित रहें ।
Related posts:
