Spread the love

Vananchal24tvlive.com

सरकार गिराने के आरोप में फंसे तीनों विधायक सड़क मार्ग होते

हुये रांची पहुंचे, तीनों विधायक विधान सभा पहुंचे और विशेष सत्र

में भाग लिये…

रांची ब्यूरो: कोलकाता में कैश कांड मामले में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक आज रांची पहुंचे. वही समर्थकों द्वारा तीनों विधायकों कर भव्य स्वागत किया । वही बिरसा मुंडा चौक पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान विधायकों ने कहा कि साजिश करने वालों को हम माफ नही करेंगें । वही तीनों विधायक सड़क मार्ग से होते हुए कोलकाता से रांची पहुंचे. बुंडू में समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है. रांची पहुंचने के बाद बिरसा चौक पर तीनों विधायकों को स्वागत किया गया. यहां पर तीनों विधायकों ने भगवान बिरसा मुंडा को माल्यार्पण किया. तीनों विधायक झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने पहुंचे ।

बता दें, गुरूवार को कोलकाता हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद ने तीनों विधायक (डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी) को जमानत दे दी थी. हाईकोर्ट ने माना कि तीनों विधायकों का सरकार गिराने जैसे किसी भी साजिश में हाथ नहीं मिला. इसलिए इन तीनों विधायकों को कोलकाता में रोककर रखने का कोई भी औचित्य नहीं है. कोर्ट ने अपनी लंबी सुनवाई के दौरान कहा कि तीनों विधायक झारखंड जा सकते है.

Advertisements

You missed