आदिवासी मूलवासी एकता मंच की बैठक, ”अंचल कार्यालय में अफसर और दलालों से जनता परेशान ”
(रांची, अनगड़ा, अर्जुन कुमार)- अनगड़ा में आदिवासी मुलवासी एकता मंच के बैनर तले राजधानी होटल गोंदलीपोखर में एक आवश्यक बैठक रखा गया। बैठक को संबोधित करते हुए आदिवासी मुलवासी एकता मंच के अध्यक्ष रामपोदो महतो ने कहा कि अनगड़ा अंचल कार्यालय में अधिकारियों और बिचौलियों से क्षेत्र की जनता परेशान है । अनगड़ा अंचल में सेवा अधिकार गारंटी अधिनियम का घोर उल्लंघन किया जा रहा है । इस नियम के तहत 21 दिन में होने वाले काम को अफसरों की ओर टालटे हुए छह महीने से साल भर लटकाया जा रहा है । कोई ना कोई गलती निकाल कर आवेदन को रिजेक्ट किया जाता है। ओनलाईन पंजी-2 में खाता नंबर प्लॉट नंबर और रखवा में भारी गड़बड़ी है, जिसमें अधिकतर किसानों के प्लॉट और रखवा जीरो दर्शाया गया है। जिसमें गरीब किसान की कोई गलती नहीं है । दरअसल, ऑनलाइन करने वाले गलती करके चले गए, इसका खामियाजा गरीब भुगत रहा है । सी.ओ., सी.आई.,और कर्मचारी इसे गलत कमाई का जरिया बना रखा है । इसे सुधारने के लिए मोटी रकम की मांग की जाती है। एकता मंच के सचिव मुन्ना मुंडा ने कहा की अनगड़ा अंचल कार्यालय में नियम को ताक में रखकर आम और खास गैरमजरूआ जमीन को दलालों और अधिकारियों के मिलीभगत से बाहरी पूंजीपतियों के नाम से बंदोबस्ती की जा रही है । उन्होंने उदाहऱण देते हुए बताया कि राजाडेरा मौजा के खाता नंबर 275 में करीब 30 एकड़ गैरमजरूआ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा देकर बाउंड्री कराया गया है ।
एकता मंच के संयोजक सखीचंद महतो ने कहा विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि योजना का लाभ बिचौलियों के कारण जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है । इस योजना का लाभ रुपए देने वाले लोग ही ले पाते हैं। इलाके का गरीब इस लाभ से वंचित है । छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक और नियोजन के लिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में परेशान किया जाता है, खतियान होते हुए भी कोई ना कोई गलती निकाल कर बार-बार रिजेक्ट किया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य भी दांव में लगा हुआ है । बैठक के माध्यम से क्षेत्र के प्रभावित लोगों से अहवान किया गया कि आगामी 30 अगस्त को आधिक अधिक लोग पहुंच कर अंचल कार्यालय के समीप धरना पर बैठे। जिससे कि अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके । इस बैठक में मुख्य रूप से दिनबंधु उरांव, अभय तिर्की, सोहन मुंडा, बाबूराम महतो, तिवारी भोक्ता, संतोष राम, अजय मुंडा,केशव केसरिया, प्रकाश बड़ाई, बलराम पहान, अशोक पहान, पिंगू मुंडा, ज्योति मुंडा, सिकंदर महतो उपस्थित रहें।