Spread the love

नामकुम पुलिस की बड़ी कारवाई*

दुर्गा सोरेन चौक पर अड्डाबाजी व नशा कर रहे दो दर्जन लोगों व दर्जनों गाड़ियों को पकड़ा

*

Advertisements

रांची (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) । नामकुम थाना पुलिस ने अभियान के तहत बुधवार को दुर्गा सोरेन चौक स्थित मैदान, इंडस्ट्रियल एरिया व होटलों में अड्डेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़कर पकड़ा। साथ ही चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षु आईपीएस नामकुम थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव मैदान में नशा कर रहे दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ दर्जनों की संख्या में बाइक को पकड़कर थाने ले आई। पकड़े गए सभी लोगों का थाना परिसर में मशीन से अल्कोहल नशा चेक किया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पकड़े गए लोगों पर आईपीसी के धारा 290 के तहत सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वही विभिन्न चौक चौराहों पर बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि अड्डेबाजी और नशेड़ियों से संबंधित खबर भी अखबार में प्रकाशित हुई थी। इस दौरान सब इंस्पेक्टर रवि केसरी, बोस मुंडू, धीरज कुमार, एएसआईए पिंटू पासवान, सीएन उरांव, ललन सिंह, राजेश राय सहित अन्य थाना के कर्मी मौजूद थे।

Advertisements

You missed