Spread the love

बूथ शसक्तीकरण अभियान बैठक में भाजपा नेता आपस में भिड़े…

अनगड़ा  Arjun kumar । भारतीय जनता पार्टी राँची जिला ग्रामीण खिजरी विधानसभा बूथ शशक्तिकरण अभियान बैठक का आयोजन ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो के नेतृत्व में किया गया । सांसद संजय सेठ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा पन्ना प्रमुख घर घर जाय और लोगों से समन्वय स्थापित करें जब बूथ जीतेगा तो देश जीतेगा । लाखों लोग शहीद हो गए तब राम मंदिर का नीव गढ़ सका । आर्टिकल 370 तभी सम्भव हुआ जब भाजपा की सरकार बनी ।

मानसून सत्र में देश मे सम्मान नागरिक कानून बनने जा रहा है सबका नियम एक होगा अगर लोडस्पीकर तुम्हारा बजेगा तो मेरा भी बजेगा । बूथ कमिटी बने उसमें कम से कम 33 प्रतिशत महिला शामिल रहें । 75 वर्षों बाद देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिनका एक आवाज पर पूरे विश्व ने 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकृति दिया पूरा दुनिया ने योग दिवस मनाया । 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित हो दुनिया ने स्वीकार किया पहले हम दुनिया को देखते थे आज दुनिया हमे देखती है मोटा अनाज छोटे किसान उत्पादन करतें हैं ।

2023 मिलेट वर्ष का नाम दिया गया । बता दूं कि कार्यक्रम के दौरान कुछ बात को लेकर पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार और ओ बी सी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरेश शाहू के बीच बकझक हुआ जिससे सांसद ने समझा बुझाकर शांत किया कार्यक्रम के अंत मे घनेनाथ महतो सांसद के द्वारा फोन नहीं उठाए जाने की बात से नाराज थे जिससे लेकर अपना नाराजगी उपस्थित नेताओं के सामने व्यक्त किया । मौके पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर डॉ अमर कुमार चौधरी टाटीसिल्वे मंडल अध्यक्ष राजेंद्र महतो दुर्गा महतो सुनील महतो समेत कई लोग उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed