बुद्धिजीवी मंच अनगड़ा प्रखण्ड के अध्यक्ष बने मदरा मुंडा
अनगड़ा Arjun Kumar । रविवार को आजसू पार्टी जिला वरीय उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन डाकबंगला में किया गया । सर्वसम्मति से अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच अनगड़ा प्रखंड के अध्यक्ष मदरा मुंडा को चुना गया । शुभकामना देने वालों में जिला अध्यक्ष डॉ मुकुलचंद्र मेहता जिला परिषद सदस्य सह आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा जलनाथ चौधरी आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो प्रेम शाहू अजित महतो अर्जुन राम समेत कई गणमान्य लोग शामिल हैं ।
VANANCHAL 24TVLIVE.COM
——————————————————————————————————————————————————
Arjun Kumar
जयगुरुदेव संस्था के अनुयायियों ने निकाली प्रभात फेरी
अनगड़ा । जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था के अनुयायियों के द्वारा रविवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकली गयी । प्रभात गिरी के माध्यम से जयगुरुदेव जे अनुयायियों द्वारा आम जनमानस को शाकाहार अपनाने का अपील किया गया प्रदेश जॉन व जिला के जिम्मेवारों ने बताया कि मांसाहार व शराब का सेवन मानव के लिये नहीं है । शराब में हजार बुराइयाँ हैं । प्रभातफेरी जिसमें राँची के हनुमान नगर संगत व अनगड़ा संगत शामिल है ।
VANANCHAL 24TVLIVE.COM
——————————————————————————————————————————————————
Arjun Kumar
पुलिस के साथ हाथापाई किया, गया जेल
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के चायबागान निवासी दुर्गा शंकर झा को पुलिस ने हाथापाई और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार शंकर झा किसी मामले को लेकर थाना पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान पुलिस से ही वे उलझ पड़े। समझाने की कोशिश गयी तो शंकर और भी उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस ने मारपीट और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के आरोप में उसे जेल भेज दिया है। प्राथमिकी में 186, 189, 323 एवं 353 धारा लगाया गया है।
VANANCHAL 24TVLIVE.COM
——————————————————————————————————————————————————
Arjun Kumar
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के लाह संस्थान के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। युवक शाइन बाइक पर सवार होकर रांची की ओर जा रहा था। आगे जा रहे ट्रक के पीछे घुस गया। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।