नामकुम के नागरिकों ने लैंप्स प्रबंधक को दिया बधाई…
राँची/नामकुम अर्जुन कुमार। गुरुवार को नामकुम के नागरिकों ने नामकुम लैंप्स के प्रबंधक को बधाई दिया,ज्ञात हो कि नामकुम लैंप्स को सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए झारखंड के राज्यपाल महामहिम सी पी राधाकृष्णन ने पुरस्कृत किया, हर बार की भांति इस बार भी नामकुम लैंप्स में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत करने पर न सिर्फ लैंप्स परिवार बल्कि पूरे नामकुम क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हुएऔर पूरे झारखंड में नामकुम क्षेत्र का नाम रोशन हुआ l
पूरे नामकुम क्षेत्र की जनता ने सहकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए बधाई दिया साथ आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रहे इसके लिए लैंप्स परिवार को आम जनता ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे,बधाई देने वालों में अनिरुद्ध पांडेय आरती कुजुर,अंजली लकड़ा,मादी टोप्पो,अरविंद कुमार,अमृता तिर्की,छोटी टोप्पो,एतवा विश्वकर्मा, सुरजदेव कुजुर,रीना कुजुर शामिल रहें ।
