वीर शहीदों को पूर्व सैनिक, समाजसेवी और बच्चों ने दी श्रद्धांजलि, पुलवामा हमला कभी नहीं भूलेंगे पाक की कायराना हरकत….
रांची ब्यूरो: देश के इतिहास में 14 फरवरी का दिन जम्मू.कश्मीर की एक बेहद दुखद घटना के साथ दर्ज है। इस दिन साल 2019 आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। आज आरडीएस पब्लिक स्कुल प्रांगण में पुलवामा में हुए शहीदों जवानों को भूतपूर्व सैनिकों,, समाजसेवी और बच्चों ने भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन 40 से अधिक शहीद जवानों को याद कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया और भारत माता की जयघोष और राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया । वही अरूण झा ने कहा की जिसतरह पकिस्तान ने आतंकी हमला वीर जवानों पर कराया उसका बदला 12 दिनों के अन्दर लेकर भारत ने सावित कर दिया की हमारे जवान जब चाहे पाकिस्तान को मसल सकते है । वही कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य सह आरडीएस पब्लिक स्कुल के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को संदेश देते हुये कहा कि शिश झुके हर उस शहादत में, जिन वीरों ने जान गंवा दी, देश के हिफाजत में….
मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक कैप्टन बृजकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार झा, महामंत्री लल्लन ठाकुर और सदस्य रघुनाथ झा, गणेश शर्मा, बास्की नाथ दुबे तेज नारायण शर्मा, भगवान, मंगल सिंह साहब, मनोज कुमार सिंह अनिल कुमार, प्रभाष झा,पवन सिंह सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित होकर शहीद जवानों को
भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।