Spread the love

जेएमएम के पूर्व विधायक सुफल मरांडी भाजपा में शामिल,

जेएमएम को संथाल परगना में मिली जबदस्त झटका….

जेएमएम के पूर्व विधायक सुफल मरांडी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया और कहा

की बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो झारखंड को विकास कर सकती है ।

रांची ब्यूरो: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक सुफल मरांडी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया । सुफल मरांडी संथाल परगना क्षेत्र से वह झामुमो के कद्दावर नेता रहे हैं. पूर्व विधायक मरांडी ने रविवार (18 दिसंबर) को अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान उनके साथ पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता जूनस मुर्मू, महेश मुर्मू, पूर्व मुखिया कमल हांसदा भी भाजपा में शामिल हुये । सदस्यता ग्रहण के दौरान राज्य भाजपा प्रमुख दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी और अन्य कई बड़े नेताओं ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

वही सदस्यता ग्रहण करते हुए पूर्व विधायक सुफल मरांडी ने कहा, बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो विकसित झारखंड का सपना पूरा कर सकती है. और आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की नई गाथा लिख रहे हैं, वही उन्होंने कहा की झामुमो एक परिवार पार्टी बनकर रह गई है। हेमंत राज में प्रदेश के विकास के नाम पर खनिज संपदा की लूट हो रही है. झारखंड में महिलायेंऔर बहु-बेटियां बेआबरू हो रही है । आदिवासी, दलित महिलाएं, पिछड़ा समुदाय आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है. वही पूर्व विधायक मारांडी ने कहा की झारखंड की सरकार थी सुरक्षा और भष्ट्राचार पर लगाम लगाया गया था ।

Advertisements

You missed