Spread the love

मिशन बदलाव और  झारखंड स्वास्थ्य मिशन के सयुंक्त तत्वाधान में निरूशुल्क 150 लोगों को स्वास्थ्य जांच किया गया…

राँची/नामकुम  (अर्जुन कुमार )।  रविवार को मिशन बदलाव और  झारखंड स्वास्थ्य मिशन के सयुंक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचायत भवन टाटी पूर्वी, टाटीसिलवे में किया गया। इस जांच शिविर में 150 लोगो का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, जेनरल रोग,कान नाक गला जांच,हियरिंग जांच,नेत्र जांच, दांत जांच, स्त्री एवम प्रसूति रोग जांच, किया गया। साथ में सभी को ओ आर एस  घोल भी दिया गया।

मिशन बदलाव राँची के भास्कर कुमार ने कहा कि मिशन बदलाव का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर निशुल्क रक्तदान शिविर एवम स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना, ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन,मिशन बदलाव सदस्य  भास्कर महतो व रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी  मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाo सानु लाल, केo सीo लाल,दीपक कुमार, सिलवंती कुमारी,एलिजाबेथ, अरुणिशा ई एन टी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाo अरुण कुमार,अंकित कुमार, श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के मैनेजर आशुतोष मिश्रा, श्यामल चटर्जी, ईरशाद, जितेन्द्र मंडल, मेडिवेल डेन्टल केयर के डाo शकीब इकबाल,एवम मिशन बदलाव के भास्कर कुमार, भुषण भगत,अमित झा सैयदा खातुन मनीष कुमार,टाटी पूर्वी पंचायत के मुखिया कृष्णा पाहन, अनिल कुमार,शशि मुंडा,संजय कुमार,राजकमल, सनिल जॉय,रोशन गुप्ता, रंजीत लोहारा एवं अन्य लोगों  का अहम  योगदान रहा।

Advertisements

You missed