Spread the love

सोमारी मुंडा और गौरी देवी को अविलंब आवास योजना का लाभ दे सरकार…आरती कुजुर

नामकुम  Arjun kumar। शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात किया,प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया कि पिछले वर्ष खिजरी गांव के आवास हेतु एक अति जरूरतमंद लोगों की सूची सौंपा गया था ,सूची के आधार पर पंचायत सेवक द्वारा सर्वे करके रिपोर्ट भी सौंपा गया था किंतु अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है,खिजरी सिरखा टोली निवासी सोमारी मुंडा और गौरी देवी की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जहां सोमारी मुंडा विधवा और अत्यंत गरीब महिला है जिसका घर अत्यंत जर्जर है न दरवाजा है और घर के पीछे का दीवाल टूटा हुआ है एक जवान बेटी घर में जिसकी सुरक्षा के कारण मां रात भर सोती नही है वहीं गौरी देवी खुद विकलांग है

Advertisements

उसके पति भी विकलांग हैं,किसी तरह दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा करके अपना विकलांग पति और दो बच्चों का पेट भरती है उसके घर का दीवार में कई जगह से दरार पड़ गया है जो कभी भी गिर सकता है और इसे जान माल की कभी भी क्षति हो सकती है,उपस्थित प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से इनकी स्थिति से अवगत कराते हुए अतिशीघ्र आवास योजना का लाभ देने का आग्रह किया l मामले की गंभीरता को देखते प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया l प्रतिनिधिमंडल में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजुर,खिजरी पंचायत के उप मुखिया सुजीत सिन्हा ,रोशनी देवी,नीतू देवी,लखीमनी मुंडा के साथ दोनों पीड़ित सोमारी मुंडा और गौरी देवी भी उपस्थित रही ।

Advertisements

You missed