राजधानी रांची अपराधियों के गिरफ्त में, दिनदाहाड़े गोली चलाकर लोगो में खौफ….
टाटीसिलवे के माया मेडिकल हॉल और चौक चौराहे पर अपराधियों ने गोली चलाई और पर्चा फेंका, बेखौफ मोटरसाईकिल से फरार….
रांची ब्यूरो (अर्जुन कुमार) राजधानी रांची अपराधियों के चंगुल में फंसता दिख रहा है । रांची भी महानगर मुम्बई की तरह अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है और झारखंड पुलिस को समझने से पहले ही घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है ।
वही आप को बता दे की नामकुम, अनगढ़ा, और टाटीसिल्वे औद्यिगिक क्षेत्र है जहां अपराधी अपना संगठन का विस्तार करना चहता है । जिससे लेकर टाटीसिलवे थानाा के समिप अपराधियो ने धटना को अंजाम दिया ।
गोली चलाया और अपराधिक संगठन का पर्चा छोड़ा –
नामकुम के टाटीसिलवे थाना के समीप मंगलवार की संध्या के करीब पांच बजे बेखौफ अपराधियों ने दो जगहों पर अंधाधुन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने करीब पांच बजे दिनदहाड़े ही टाटीसिलवे चैकनाका स्थित माया मेडिकल व दूसरी घटना महिलौंग स्थित शशधर बाईक सर्विस सेन्टर पर फायरिंग कर नामकुम की ओर फारार हो गए।
इस घटना में अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ने अंधाधुन फायरिंग किया गया है। इस दौरान अपराधियों ने अपराधिक संगठन का पर्चा भी छोड़ा है। वहीं इस घटना कि सूचना मिलती ही मौके पर पहंुची पुलिस ने मेडिकल हॉल में लगे सीसीटीवी कि फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है।
प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया —
घटना के संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग घटना कि घटना कैद हुआ है, दोनों बाइक पर दोनों अपराधी हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम दिया है । घटना को अंजाम देने के बाद वह महिलौंग स्थित हवाई फायरिंग करते हुए नामकुम की ओर फरार हो गए। इस घटना के बाद मामले की जांच के लिए एएसपी मूमल राजपूरोहित पहुंचकर जांच कर रही है।
बाइक पर दो अपराधी हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम दिया…
इस घटना में अपराधी हेलमेट पहनकर आपचे बाइक पर दो अपराधी थाना से 200 मीटर की दुरी पर टाटीसिलवे चैराहा पर स्थित माया मेडिकल हॉल पहुंचकर दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। इस घटना में अंदर बैठे मेडिकल के संचालक बाल.बाल बचे।
इसी क्रम में अपराधियों ने दुकान में अपराधिक संगठन का एक पर्चा भी छोड़ा है। इस दौरान मेडिकल हॉल के संचालक या आस.पास खड़े समझ पातेए कुछ देर के लिए वहां का माहौल अफरा.तफरी मच गया। घटना को अंजाम देने बाद अपराधियों ने महिलौंग स्थित शशधर बाईक सर्विस सेन्टर के समीप चार.पांच की संख्या में खड़े लोगों पर हवाई फायरिंग की, इस घटना में भी किसी लोगों गोली नहीं लगी। वह फिर महिलौंग से सरला बिरला स्कूल से होते हुए रिंग रोड़ होते हुए नामकुम की ओर फरार हो गए।
अपराधी ने सोनू सिन्हा के नाम पर छोड़ी पर्चा :-
अपराधियों ने नामकुम क्षेत्र में पहली बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है । बताया जा रहा है कि अपराधी ने पर्चा फेंक कर माया इन्टरप्राइजेज और शशधर बाईक वर्कस पर दिन दाहाड़े गोली चलाई और पर्चा में सोनू सिन्हा को चेतावनी दी है कि राजू दॉ का आदेश है दुकान खोलोगें तो खोपड़ी खोल देंगें ।