Spread the love

स्वरोजगार से महिलाओं को जोड़ने का पहल  हाथों को सीखा रहें हैं हुनर ….

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रमाणिक)  एस जी आर एस प्राइवेट लिमिटेड टाटीसिलवे के प्रांगण में हुनर प्रतियोगिता के साथ साथ कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य अतिथि टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवक युवतियों में स्वरोजगार को लेकर जागरूकता पैदा होगा और वे हुनरमंद बनकर आमदनी भी कर सकेंगे ।

एस जी आर एस संस्था के प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने बताया संस्था का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवक युवतियां जो अपना जीवन में बहुत पीछे रह गए उनको आर्थिक तंगी  से  बाहर निकालकर समाज के मुख्य धारा से जोड़कर सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लायक बनाना है  संस्था अब तक 1200 बच्चों को प्लेस कर चुका है ऐसे विद्यार्थी जो प्लेस मिलने के बाद भी वापस आ जातें हैं उन्हें हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि घर में रहकर भी आमदनी कर सके व आत्मनिर्भर बन सके ।

संस्था का नारा है स्वयं का विकास घर घर का विकास तभी होगा भारत देश का विकास । बता दें कि  एस एम ओ ट्रेनिंग के परीक्षार्थियों के द्वारा रंग बिरंगी परिधान बनाया गया एवं हस्त कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया फय   । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा  मंच व्यवस्था में आकाश महतो का भी सराहनीय योगदान रहा । मौके पर स्टेट मोबलाइजेशन अब्दुल  जबार अंसारी डिप्युटी मोबलाइजेशन हम्माद दानिश उज्जवल भारद्वाज  दीपक रंजन अरुण कुमार मिश्रा ।

Advertisements

You missed