झारखंड कैडर के IPS अधिकारी अजय भटनागर केंद्र में एडीजी बने,झारखंड कैडर के 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं …
रांची, (अर्जुन कुमार)। झारखंड कैडर के 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय भटनागर केंद्र में भी एडीजी रैंक में इंपैनल हो गए हैं। केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पूरे देश के 1989 व 1990 बैच के आइपीएस अधिकारियों के लिए एडीजी व एडीजी समानांतर पद पर विचार किया था। इसमें सिर्फ 24 आइपीएस अधिकारी ही एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं।
इनमें 1989 बैच के सिर्फ तीन आइपीएस व 1990 बैच के सिर्फ 21 आइपीएस अधिकारियों को एडीजी रैंक में इंपैनल किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना 15 जनवरी को जारी की है। केंद्र में एडीजी रैंक में इंपैनल के लिए झारखंड से चार आइपीएस अधिकारियों का नाम भेजा गया था।
इनमें 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय भटनागर (वर्तमान में सीबीआइ में प्रतिनियुक्त) व अजय कुमार सिंह (वर्तमान में झारखंड में एडीजी विशेष शाखा) के अलावा 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा (झारखंड में एडीजी प्रशिक्षण) व अनुराग गुप्ता (झारखंड में एडीजी सीआइडी) शामिल थे। इन चार आइपीएस अधिकारियों में झारखंड से सिर्फ 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय भटनागर ही केंद्र में एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं। इस वर्ष तीन आइपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह (1989 बैच), अनिल पाल्टा (1990 बैच) व अनुराग गुप्ता (1990 बैच) का नाम कट गया है।